लखनऊ।
यूपी की राजधानी लखनऊ में अब डॉग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। नगर निगम ने 31 मई तक डॉग का लाइसेंस रिन्यू न करवाने पर जुर्माने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ लोगों की सुविधा के लिए 14 नए केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की है। पहले नगर निगम मुख्यालय के अलावा सिर्फ तीन अन्य केंद्रों पर पालतू डॉग के रजिस्ट्रेशन होते थे। अब लोग कुल 18 केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। नगर निगम की ओर से लोगों के लिए इसकी सूची जारी कर दी गई है। इन केंद्रों पर जाकर लोग अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते हैं या फिर रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराया जा सकता है।
शहर में अब डॉग का लाइसेंस नहीं बनवाने वाले या फिर रिन्यू न करवाने वाले लोगों पर 31 मई के बाद पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया। 7,845 रजिस्टर्ड डॉग के मालिकों में से केवल 700 का ही लाइसेंस रिन्यू हुआ है। नगर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा का कहना है कि पुराने लाइसेंस वालों के साथ-साथ कई घरों में नए डॉग पालने की सूचना है। उनके मालिकों ने नए डॉग्स का लाइसेंस तक नहीं बनवाया है। ऐसे मालिकों की पहचान की जा रही है। इसके बाद अगले सप्ताह से औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित पुराने केंद्र
० रूम नंबर 304, सेकंड फ्लोर, नगर निगम मुख्यालय, लालबाग
० जीव आश्रय, विकास खंड, गोमतीनगर
० डॉग्स ऐंड पप्स, नीलकंठ मिष्ठान के पास, विवेक खंड, गोमतीनगर
० विकास पेट केयर, अग्रवाल प्लाजा, चर्च रोड, इंदिरानगर
निगम की ओर से बनाए गए 14 नए केंद्र
० अलीगंज पेट शॉप ऐंड क्लिनिक, पुरनिया चौराहा
० अलीगंज वेटनरी क्लिनिक
० पेट हेल्थ केयर ऐंड क्लिनिक, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7
० पेट केयर सेंटर, इंदिरानगर सेक्टर-9
० पेट केयर, कल्याणपुर
० दक्ष पेट क्लिनिक, नीलमथा कैंट
० उदय पेट क्लिनिक, एल्डिको उद्यान-2, शहीद पथ
० कैनाइन केयर क्लिनिक, मानकनगर
० कम्प्लीट कैनाइन केयर क्लिनिक, ओपी डेंटल कॉलेज के सामने, रायबरेली रोड
० शुक्ला वेटरनरी क्लिनिक, आशियाना
० पेट हेल्थ जंक्शन, श्री कृष्णा कॉम्प्लेक्स, राम राम बैंक चौराहा
० एल्डिको ग्रीन, गेट नंबर तीन, गोमतीनगर
० अग्रवाल पेट क्लिनिक, लेखराज मार्केट, इंदिरानगर
० स्पर्श पेट क्लिनिक, अलीगंज