देश

national

यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज-यलो अलर्ट

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी तो कहीं चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं गर्मी की बात करें तो इस हफ्ते लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही तापमान रहेगा। इससे पहले राजधानी समेत आसपास के जिलों में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी थी।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के सहरानपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद , हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, रामपुर, संभल, ललितपुर, मथुरा , हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया में 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं 2 जून तक पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार हैं। दूसरे सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group