बदायूं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA NEET UG Result 2023 ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं बदायूं जिले के छोटी सी नगर पंचायत कछला के रहने वाले विभु उपाध्याय ने परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने 2019 से नियमित रूप से गंगा मां की आरती की और इसके साथ-साथ नीट के कंपटीशन की तैयारी भी की आज मां गांगा के आशीर्वाद से परीक्षा में सफलता मिली है। उन्होंने परीक्षा की सफलता की सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने बड़े भाई हर्षित उपाध्याय को दिया।
विभु के पिता ने बताया कि हमारा पूरा परिवार कछला गंगा घाट पर मां गंगा की सेवा करता है। आज उन्हीं के आशीर्वाद से हमारे घर में खुशी आई है। हमारे बच्चे ने नीट की परीक्षा पास की है। वही माता ने ने कहा कि मां गंगा की कृपा से हम सब कछला गंगा घाट पर सेवा कर रह हैं। उन्होंने बताया कि 2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गंगा आरती की शुरुआत की थी और तब से बेटा लगातार गंगा मां की सेवा कर रहा है। बेटे के परीक्षा पास करने से घर में खुशी का माहौल है। यह मां गंगा का आशीर्वाद है। फिलहाल विभु का रिजल्ट आने के बाद से उनके घर पर बधाई देने वाला का तांता लगा हुई है। गांव में खुशी का माहौल है।