० संजय मौर्या पर वसूली का आरोप
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी जनपद की दवा व्यापारी संघ ने लाइसेंस रिन्यूअल कराने के नाम पर रिश्वत मांगने से परेशान हैं।उन्होंने इसकी शिकायत सहायक आयुक्त (औषधि),औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी विभाग,अयोध्या मण्डल,अयोध्यासे की है ।
औषधि विक्रेता अमेठी के साथ किये जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण के सम्बन्ध में नियुक्त लिपिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।उनका आरोप है कि विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ उत्पीड़न एवं शोषण किया जाता है। लिपिक संजय मौर्या द्वारा फोन करके आफिस में बुलाकर जाँच के नाम पर पैसे की मांग की जाती है नहीं देने वालों को धमकी दी जाती है कि तुम्हारी दूकान बन्द करवा दूंगा।व्यापारियों की किसी कारणवश दुकान बन्द होने पर सम्बन्धित विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दी जाती है स्पष्टीकरण देने के बावजूद भी सम्बन्धित विभागीय लिपिक द्वारा फोन करके आफिस में बुलाकर जाँच के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। सम्बन्धित लिपिक संजय मौर्या द्वारा व्यापारियों को ऑनलाइन लाइसेन्स रिन्यूवल के लिए दबाव डाला जाता है जबकि व्यापारी स्वतन्त्र हैं कहीं से भी ऑनलाइन लाइसेन्स रिन्यूवल फीस जमा कर सकता है। हम दवा व्यापारी को लिखित संजय मौर्या से बहुत परेशानी है। इनके द्वारा रिन्यूवल न कराने पर लाइसेन्स निलम्बित करा देने की धमकी दी जाती है। औषधि विक्रेता संघ के व्यापारियों ने लिपिक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।