देश

national

लेनदेन को लेकर चौकी में सिपाहियों के बीच चले लात-घूंसे

कानपुर। 

यूपी की काबिल पुलिस की लीला अपरंपार है। ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है जिसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल महाराजपुर की पुरवामीर चौकी के दो सिपाहियों के बीच गुरुवार रात करीब दस बजे लेनदेन के विवाद में मारपीट हो गई। गाली गलौज के बाद दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान दोनों को मारपीट करते देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग कराकर थाने भेजा। 

रुपयों को लेकर हुई मारपीट

पुरवामीर चौकी के सिपाही राजप्रताप व योगेंद्र के बीच गुरुवार शाम रुपयों को लेकर मारपीट हो गई। चौकी के बाहर सिपाहियों को मारपीट करते देख लोगों ने चौकी इंचार्ज अमित शर्मा को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग कराकर थाने भेजने के साथ ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पुरवामीर चौकी के सिपाही राजप्रताप के पास मेस का प्रभार है साथी सिपाही देवेंद्र से भोजन के कुछ रुपये लेने थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ है, मारपीट नहीं हुई है। लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group