देश

national

करंट लगने से सेना के जवान की मौत

० परिजनों का रो रो कर बुरा हाल 

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

सेना में तैनात जवान की करंट लगने से मौत हो गई। मौत का समाचार मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक जवान का शव घर पहुंचने पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

सेना में तैनात जवान मुलेश कुमार मिश्रा उम्र 37 वर्ष पिता कौस्तुभ मणि मिश्र निवासी खानापुर जनपद अमेठी की मंगलवार की सुबह पंजाब के अमृतसर में तोपखाना में करंट लगने से मौत हो गई। वह 173 मिडिल रेजीमेंट में लांश हवलदार के पद पर तैनात थे।घटना सुबह 5:00 बजे की है ।जब सैनिक  परेड के लिए जा रहे थे तभी लांस हवलदार मुलेश मिश्रा करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई । जवान के पिता  कौस्तुभ मणि  मिश्रा को सुबह 7:00 बजे उनके बेटे की मृत्यु का समाचार दूरभाष पर सेना के अधिकारियों ने दिया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव खानापुर लाया गया। उनका शव गांव में पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा ।हर किसी की नम आंखें उनके अंतिम दर्शन के लिए लालायित थी।अपने पीछे वह दो बेटी आराध्या उम्र 10 वर्ष ,रानी उम्र 8 वर्ष तथा बेटा रुद्र मिश्रा 6 साल को छोड़ कर चले गए ।उनकी पत्नी रीता मिश्रा ,माता उर्मिला मिश्रा पिता कौस्तुभ मणि मिश्र का रो रो कर बुरा हाल था। श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीणों व संभ्रांत लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था । इस दौरान प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद था। सेना के जवान की मौत पर अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी, ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत मिश्रा, संजय यादव ,अशोक सिंह हिटलर ,अभिमन्यु ,काशी तिवारी ,पवन कुमार ,थानाध्यक्ष पीपरपुर संदीप राय ,प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारीअमेठी लल्लन सिंह, लांस हवलदार तिवारी दिनेश ,सूबेदार प्रकाश चंद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group