देश

national

स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी 2.0 का सुखराम चौधरी ने किया उद्घाटन

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

प्रतियोगी छात्रों को सही दिशा निर्देश देने के लिए स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी की दूसरी ब्रान्च का उद्घाटन बृहस्पतिवार को चौधरी सुखराम यादव के द्वारा दुर्गापुर प्रतापगढ़ रोड पर स्थित गोकुलधाम केशव नगर में किया गया। छात्रों की मांग पर स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी के डायरेक्टर लवकुश यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर से छात्रहित में लाइब्रेरी का शुभारंभ कराया। स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी ने अमेठी के बच्चों का सपना साकार करते महानगर इलाहाबाद, बनारस, लखनऊ जैसी सुविधाएं अमेठी में विकसित करने का जो संकलप लिया गया।  स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी के संरक्षक सुखराम चौधरी ने लाइब्रेरी के उद्घाटन करने के बाद कहा कि अमेठी में लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होना गौरव की बात है। यह संस्था  छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयत्नशील है।लाइब्रेरी संचालक लवकुश यादव ने बताया कि हमारे जिले के छात्रों को शिक्षा के लिए अन्यत्र जिले न जाना पड़े ।इसके लिए जो भी संभव प्रयास होगा हम करने को तैयार हैं। तथा लाइब्रेरी में पढ़ने वालों बच्चों को किताबें व न्यूज़ पेपर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी का प्रथम ध्येय होगा। अखिलेश कंपीटिशन क्लासेज के डायरेक्टर अखिलेश  ने बताया कि लवकुश जी का सपना जो उन्होंने अमेठी के लिए देखा आज सच हो रहा है ।इसका परिणाम छात्रों को निकट भविष्य में जरूर मिलेगा।अब  छात्र दूसरे जिले में अध्ययन के लिए जाने  को मजबूर नहीं होंगे।

शिक्षक सचिन व पीसीएस अध्ययनरत छात्र शुभम श्रीवास्तव ने  लवकुश द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर  पर अखिलेश सिंह, मनोज यादव, सचिन मिश्रा, शिव कुमार, अभिषेक वर्मा, महेश, पूनम यादव, नंदलाल यादव, सूरज यादव, सूरज द्विवेदी, अर्पिता पांडेय, नम्रता मिश्रा, प्रियांशु पांडेय, गोलू सोनी, विक्रांत सिंह, अंशुमान, प्राची सिंह, अंकित यादव, दीक्षा, अतुल, अदिति आदि लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group