पंकज कुमार -ब्यूरो चीफ (इंडेविन टाइम्स)
उरई।
भीम आर्मी के शीर्ष नेता एड.चन्द्र शेखर आजाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देशानुसार और प्रदेश संयोजक डॉक्टर कुलदीप भार्गव की संतुति पर कौशल वाल्मीकि पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी को उनके ईमानदारी, त्याग, समर्पण को देखते हुए। उन्हें प्रदेश सहसंयोजक पद पर नियुक्त किया गया। जिससे भीम आर्मी कानपुर के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।