देश

national

यूपी के 30 जिलों से होकर निकलेगी बीजेपी की पासमंदा स्नेह संवाद यात्रा

लखनऊ। 

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए और I.N.D.I.A के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है। बीजेपी विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A के एलान के बाद से ही एक्शन में आ गई है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। वहीं एक बड़ी आबादी वाले वोट बैंक मुसलमान जो अबतक बीजेपी से दूरी और विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है, उसमें सेंधमारी कर बीजेपी पासमंदा समाज को साधने में जुट गई है। बीजेपी पासमंदा स्नेह यात्रा निकालने जा रही है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने बताया कि यह यात्रा यूपी के 30 जिलों से होते हुए खुजरेगी।

यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि जिस पासमंदा समाज को कोई कभी पूछता नहीं था। इस समाज को सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे दलों ने सिर्फ वोट बैंक बना रखा था। ऐसे पासमंदा समाज को बीजेपी ने याद किया है। बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने उनके कल्याण के लिए काम किया है। इसको लेकर बीजेपी एक यात्रा निकालने जा रही है, जो यूपी के 30 जिलों से होकर निकलेगी।

इस यात्रा के दौरान पासमंदा समाज के भाइयों से संवाद कर उनके मुद्दों को लेते हुए यह यात्रा यूपी से गुजरेगी। इस यात्रा में पासमंदा समाज के नेता शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इस देश की एक सोच को बदलने का काम करेगी। साथ ही इस यात्रा के माध्यम से पासमंदा समाज को सम्मान मिलेगा।

बीजेपी 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दिल्ली से पसमांदा स्नेह यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा एक अगस्त को गाजियाबाद से यूपी में दाखिल होगी। दो अगस्त को बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर में होगी। इसके बाद सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए छह अगस्त को लखनऊ पहुंचेगी। हालांकि यात्रा को लेकर पूरा रोड मैप तैयार होना बाकी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group