देश

national

कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, कहा- मणिपुर में शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगा ‘इंडिया'

नई दिल्ली। 

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दल मणिपुर में शांति की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनके 20 सांसद इसी कोशिश के तहत 29-30 जुलाई को राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे।

पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए और मणिपुर में शांति की बहाली के लिए एक रूपरेखा तैयार करने की जरूरत है जो संसद के जरिए सामने आ सकती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 86 दिनों से मणिपुर में हिंसा और बलात्कार हो रहे हैं।

सरकार से लूटे हुए हथियार घर-घर, गली-गली पाए जा रहे हैं, जिसे अभी तक बरामद नहीं किया गया है।'' हुसैन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अंदर न ही मणिपुर हिंसा को सुलझाने की इच्छा है और न ही क्षमता है। उन्होंने बताया कि ‘इंडिया' के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों, राहत शिविरों में जाएगा और फिर राज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मणिपुर के घरों में हथियार पाए जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। प्रधानमंत्री मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए और मणिपुर में शांति के लिए रोडमैप तैयार करना चाहिए। यह रूप रेखा संसद से ही निकल सकती है।''

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group