देश

national

जम्मू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अल बद्र का ‘हाइब्रिड' आतंकवादी हथियारों समेत किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। 

जम्मू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवादी संगठन अल बद्र के एक ‘हाइब्रिड' आतंकवादी को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘हाइब्रिड' ऐसे आतंकवादी होते हैं जो हमले करते हैं और बाद में स्वयं को नागरिक बताते हैं। उन्होंने बताया कि अल बद्र से संबंद्ध अरफात यूसुफ को श्रीनगर पुलिस की एक छोटे दल ने शहर के बटमालू इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कारर्वाई करते हुए, श्रीनगर पुलिस की एक छोटे दल ने एक हाइब्रिड आतंकवादी अरफात यूसुफ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, 20 जिंदा राउंड, 2 मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।'' बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह दक्षिण कश्मीर रेंज में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और नापाक मंसूबों के साथ श्रीनगर आया था और किसी भी आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि वह पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों पर दो बार ग्रेनेड फेंकने में शामिल था। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रेनेड फेंकने के अलावा वह 10 और 26 मार्च को ‘लोन वुल्फ वॉरियर' के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल था। उसके खिलाफ पहले से ही कई आतंकी अपराध के मामले दर्ज हैं।'' पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group