देश

national

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन योजना

फर्रुखाबाद। 

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना फर्रुखाबाद के गांवों तक आकर दम तोड़ रही है। हम बात कर रहे है जल जीवन मिशन योजना की। फर्रुखाबाद में यह योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गयी है। जिले के हर गांव तक शुद्ध जल पहुंचाने का जिम्मा शासन और प्रशासन का था। केंद्र की जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में पानी की टंकी बनाने का जिम्मा जल निगम को दिया गया था।

जिले में 800 करोड़ की परियोजना को जलनिगम के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर बंदरबांट कर रहे है। जल निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टँकी बनाने का काम दो कार्यदायी सस्थाओं जीवीपीआर, वीटीएल को सौंपा था। जीवीपीआर कार्यदायी संस्था (कंपनी) ने यह काम एसएसजी कम्पनी और वीवीआइपी कम्पनी को बेचा दिया। एसएसजी कम्पनी ने घटिया ईट और निर्माण सामग्री का प्रयोग निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया। कमीशन खोरी के चलते 800 करोड़ की जल जीवन मिशन परियोजना को जल निगम के अधिकारी ही पलीता लगा रहे है।

एक कम्पनी ने कमीशन लेने के बाद पानी की टंकी बनाने का काम दूसरी कम्पनी को बेच दिया वहीं दूसरी कम्पनी ने भी कमीशन लेकर छोटे-छोटे ठेकेदारों को काम बेच दिया। 800 करोड़ की जलजीवन मिशन की परियोजना को छोटे ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया। छोटे ठेकेदार पानी की टँकी बनाने में घटिया ईट और निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं। जिले के जिम्मेदार अधिकरियों को चाहिए ऐसे लापरवाह अफसरों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि केंद्र की योजनाओं का लाभ उनके हितग्राहियों तक पहुंचने में कोई परेशानी ना आए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group