देश

national

अखिलेश ने योगी पर बोला हमला, कहा- यूपी में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए

लखनऊ। 

अखिलेश यादव आवारा जानवरों को लेकर अक्सर बीजेपी सरकार को घेरते रहते हैं। शनिवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा...आज का ‘सांड समाचार’ : सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान, आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।

यूपी में अक्सर आवारा जानवरों से हादसे की खबरें आती रहती हैं। सांड के हमले से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। वहीं, सपा मुखिया योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। शनिवार को एक अखबार की कटिंग ट्वीट किया। इस कंटिंग के माध्यम से अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा... आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।

ये था मामला

मामला बलिया के रसड़ा तहसील के सांवरा पांडेरपुर का है। शुक्रवार को गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक किसान सांड से से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। किसान खेत पर काम कर रहा था, तभी सांड आ गया, जिससे जान बचाने के लिए किसान पेड़ पर चढ़ गया। किसान करीब दो घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। किसान ने आवाज देकर गांव के कुछ लोगों को बुलाया, तब जाकर किसान की जान बची।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group