मथुरा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मणिपुर की घटना सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी के लिए शर्मनाक है तथा इस पर राजनीति से ज्यादा जरूरी दोषियों पर कार्रवाई करना है। दो दिन के प्रवास पर मंगलवार को वृंदावन के गीता आश्रम पहुंची उमा भारती ने कहा कि इस बात की जांच भी होनी चाहिए कि घटना के समय पुलिस की क्या भूमिका रही। उन्होंने कहा कि पुलिस के बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना का खुलासा हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां ठाकुर बांके बिहारी एवं कात्यायनी देवी के दर्शन किए। पत्रकारों से बातचीत में उमा भारती ने कहा कि ज्ञानवापी में पहले से ही हिन्दू मंदिर होने के निशान मौजूद हैं तथा उन्होंने खुद श्रृंगार गौरी की पूजा की है, लेकिन अदालत की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए ज्यादा कुछ बोलना उचित नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि मथुरा और काशी में भी अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। यमुना के घाटों के मामले में असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यमुना को घाटों तक लाने के लिए जो योजना तैयार हुई थी, उस पर अमल नहीं किया जा रहा, इसके चलते वह योजना ही बेकार हो गई।