लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। इस वक्त भले ही कही मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट न हो लेकिन हल्की और तेज बरसात ने आम जनता को बहुत हद तक राहत देने का काम किया है। हालांकि आने वाले दिनों में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है। वहीं इस बार 15 अगस्त के दिन भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, इसके अलावा एक दो जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इस तरह प्रदेश में अगले गुरुवार यानी 17 अगस्त तक बारिश हो सकती है।
यूपी में भले ही आने वाले दिनों में बारिश जारी रहे, लेकिन इसके दायरे में कमी जरूर आ सकती है। 13 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ दोनों हिस्सो में कही कही तेज बारिश और बिजली भी गिर सकती है। जबकि 14 और 15 अगस्त को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर है। 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है।