हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शासन के निर्देश के क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में घर-घर तिरंगा फहराने व लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 9 से 15 अगस्त के लिए विविध क्रम आयोजित किए गए ।
तहसील अमेठी के अंतर्गत कोरारी गिरधर शाह में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पांचवें दिन विद्यालयों/ आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई।बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता के साथ साथ आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंह के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक के नेतृत्व में बच्चों द्वारा खूबसूरत रंगोली मेरी माटी मेरा देश पर बनाई गई। विद्यालय के छात्रों द्वारा नाटक के माध्यम से आजादी के शहीदों को याद किया गया।इसके पूर्व दिवस पर मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापक क्या रश्मि सिंह ने कहा कि आप सभी बच्चों में असीम ऊर्जा है। इस ऊर्जा को आप सामाजिक सरोकार से जुड़ी कार्यों में लगाए। कठिन परिश्रम की बल पर ही समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। आपकी पढ़ाई प्रति की गई कठिन मेहनत एक दिन जरुर रंग लाएगी। इसके साथ ही विद्यालय के अन्य स्टाफ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रश्मि सिन्हा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरारी गिरधर शाह अमेठी , लीलावती , सीमा देवी , मंजू लता , ममता सिंह अनुदेशक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।