देश

national

मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जनपद अमेठी के भादर ब्लाक के अंतर्गत वरियारशाह में स्थित एस०आर०एम० मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर आधारित  15 अगस्त को बड़ी धूम धाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, अभिभावक, शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का स्वागत किया। अध्यापक रमेश यादव ने विद्यालय में आज होने वाले कार्यक्रमों का परिचय कराया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मौर्या  ने तिरंगा फहराया। माँ सरस्वती पूजा तथा महापुरुषों पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से सब का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए देश के प्रति प्रेम तथा सम्मान देने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश पाण्डेय  ने विद्यालय में आये हुए मुख्य अतिथि, अभिभावक,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय मे जय प्रकाश मौर्या, राम सरन तिवारी, राम कुबेर तिवारी, राजेश पाल, मयंक श्रीवास्तव, परमेंद्र सिंह,दीपांशु सिंह, विपिन शुक्ला,मेवा लाल, वंदना सिंह, अजिता द्विवेदी, रुचि सिंह, किरण साहू, वंदना मिश्रा, प्रीति पांडे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी वैष्णवी तिवारी एवं कृतवर्धन सिँह ने किया। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group