देश

national

77वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

० कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई पंचप्रण की शपथ।

० पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

० जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में  लगाई गई विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन।

० सूचना, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

आज आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के समापन की श्रंखला में 77वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में पूर्ण गरिमामय, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण किया इसके उपरांत उन्होंने मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस दौरान  विधायक गौरीगंज  राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों क्रमश: माताफेर यादव, कृष्णदत्त पाठक, जगदीश प्रसाद, श्यामलाल चौहान, रणजीत सिंह, राम अवध, राम अधीन, मोतीलाल, कलावती व लल्लन यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत  राज्यमंत्री व  विधायक गौरीगंज ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं स्वतंत्रता दिवस तथा "मेरी माटी मेरा देश" माटी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में सूचना विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की पोस्टर प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई ।जिसका राज्यमंत्री ने अवलोकन किया। इसके साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत दल संकल्प सेवा संस्थान के कलाकारों द्वारा देशभक्ति/लोकगीत, बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, आरंभ है प्रचंड, जिस देश में गंगा रहता है माध्यमिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सतरंगी रंगों सा उज्जवल सा भारत, खूब लड़ी मर्दानी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वही कार्यक्रम में  राज्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 4 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, पंचायती राज विभाग में कार्यरत पंचायत सचिवों को लैपटॉप, स्वच्छग्रहियों और ग्राम प्रधानों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर पहुंचकर शिलाफलकम का अनावरण किया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष  राजेश अग्रहरि के नेतृत्व में अमेठी कस्बे में भव्य एवं विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के नेतृत्व में मुसाफिरखाना में 75 मी0 तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य गणमान्य नागरिकों एवं आम जनमानस के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा 7 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया इसी क्रम में आज वन एवं वन्यजीव प्रभाग, अमेठी द्वारा वीर भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल, कादूनाला, मुसाफिरखाना रेन्ज पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश पासी, मा0 विधायक, जगदीशपुर द्वारा शहीद स्थल पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की गयी तथा विद्यालय के छात्रों को ग्राफ्टेड आम के पौध वितरित किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अंजली सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक डॉ एलबी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी सहित अन्य अधिकारी, जन सामान्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group