० खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में जिला क्रीड़ाधिकारी अमेठी द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा 05 कि0मी0 क्रासकन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकार आरम्भ किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 124 खिलाड़ियों द्वारा जिसमें 83 बालक एवं 41 बालिका ने रेस में प्रतिभाग किया, जिसमें विपिन पाल व रागिनी को प्रथम, कर्मराज यादव व छाया अग्रहरि को द्वितीय, मो0 दानिश व शिवानी सिंह को तृतीय, विश्व प्रताप व ललिता यादव को चतुर्थ, सुबेदार व आरती यादव को पंचम एवं मिथुन व अंशिका मौर्या को पष्ठम स्थान पाने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अमेठी डॉ0 ए0के0 सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ सहित समस्त स्टाफ उक्त प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।