हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शासन के निर्देश पर मेरी माटी मेरा देश के समापन एवं देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न किया गया।
अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज ब्लाक के पंडरी न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में ग्राम प्रधान, समाज सेवी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अभिभावकों एवं बच्चों की सहभागिता से सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की गई। निर्धारित समय 10:15 बजे प्रातः विद्यालय में झंडा रोहण किया गया। तत्पश्चात गांव में प्रभात फेरी मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए निकाली गई जो वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चे भारत माता की जय ,वंदे मातरम व देश के शहीदों को नमन करते हुए नारे लगा रहे थे। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली,राष्ट्रगीत चंदन है इस देश की माटी, देश भक्ति गीत, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन व नाटक का अभिनय किया गया। जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। पंडरी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पंडरी फर्स्ट, प्राथमिक विद्यालय भोला 2, प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम, प्राथमिक विद्यालय पूरे पलटन सहित अन्य विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रभात फेरी के समय गांव के समाजसेवियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मिष्ठान वितरण व राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों को कॉपी कलम व अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। जिससे बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पंडरी फर्स्ट के प्रधानाध्यापक संगीता मौर्य ,प्राथमिक विद्यालय भोला टू के इंचार्ज प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुधीर कुमार अग्रहरि, प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम के धर्मराज यादव ,प्राथमिक विद्यालय पूरे पलटन के आशुतोष कुमार मिश्रा ,हरिकेश कुमार यादव, प्रभावती यादव, प्रमोद तिवारी, केसा यादव ,जय प्रकाश शुक्ला प्रतिभा शुक्ला, आनंद, सुषमा शर्मा, हेमलता शुक्ला, सुनीता, सुमन, रामरती, दीक्षा सिंह, प्रधान पहाड़गंज यदुनाथ मौर्य, कोटेदार शिव पूजन मिश्रा ,गांव के सम्मानित अभिभावक सहित विद्यालय की अन्य स्टाफ उपस्थित थे।