लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आसानी से सप्ताह भर के अंदर नए बिजली कनेक्शन दिए जाएं। बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बुधवार को शक्ति भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन के लिए अवर अभियंता या सहायक अभियंता को अगर कोई कमी लगती है तो अधिशासी अभियंता को सूचित करें और कनेक्शन न दिए जाने का कारण बताएं। अधिशासी अभियंता आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि 40 मीटर के अंदर और 50 किलोवाट तक के कनेक्शन देने में किसी तरह के इस्टीमेट का प्रावधान नहीं है, इस नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक है। कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बिजली कनेक्शन दें और समय से उनको सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराएं। अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलना होना चाहिए।