देश

national

खराब पड़ी अमेठी की एटीएम हेल्थ मशीन

फोटो- खराब पड़ी अमेठी की हेल्थ एटीएम मशीन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाख प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कहीं मशीन खराब है तो कहीं रीजेंट की समस्या की कमी है तो कहीं डॉक्टर के ना बैठने की समस्या से आए दिन मरीज परेशान हो रहे हैं। ये हाल है अमेठी की बीवी आईपी सीएचसी अमेठी का जहां पर रास्ते में ही जलभराव हो गया है ।आने जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

अमेठी जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिख रहा है। डॉक्टर के डॉक्टर की जांच लिखने के बाद लैब टेक्नीशियन सहायक रिएजेंट का बहाना बनाकर जांच बाहर भेजने से नहीं चूक रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जब रिएजेंट होते हुए भी पैथोलॉजी के तकनीकी सहायक ने जांच बाहर से कराने के लिए कहा ।इस पर सी एम ओ अमेठी डॉक्टर अंशुमान सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीसी जांच के लिए तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया। इसके बाद मरीजों की सीबीसी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी में हेल्थ एटीएम मशीन खराब पड़ी हुई है जो लगभग 15 दिनों से खराब है। यह हेल्थ एटीएम मशीन कब तक सही होगी इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। मशीन खराब होने से जांच प्रभावित हो रही है। सीएससी परिसर के अंतर्गत स्थित डॉक्टर के आवास के सामने आवारा पशुओं की बीट की सफाई  कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं कर रहा है। अस्पताल के मुख्य गेट के सामने पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर मे मौजूद समस्याएं कब खत्म होगी इस पर कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group