देश

national

दलितों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर: मायावती

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।  उन्होंने लगातर तीन ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा  इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निंदनीय एवं चिन्तनीय भी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group