हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,अमेठी संजय कुमार तिवारी से मिलकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के अनुक्रम में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य 18 सूत्रीय मांगों यथा - राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश ,प्रतिकर अवकाश,अध्ययन अवकाश ,कैशलैस चिकित्सा सुविधा प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति /तैनाती उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद् के शिक्षकों की भांति चयन वेतन मान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि के सापेक्ष कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति जनपद-अमेठी में भी दिये जाने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की पूर्व सूचना संबंधी पत्र प्राप्त कराया।साथ ही शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी को इस आशय का संज्ञान भी कराया कि यह धरना-प्रदर्शन दिनांक 04/09/2023 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जनपद अमेठी के समक्ष प्रातः10:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा।तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सौंपते हुए,आपके माध्यम से प्रेषित करवाने की अपील की जायेगी।
शिक्षकों के इस प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री,अरूण कुमार सिंह के साथ जिला कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल, गौरीगंज ब्लाक इकाई अध्यक्ष गंगाधर शुक्ल, ब्लाक इकाई जामों अध्यक्ष राम ललन द्विवेदी,आलोक कुमार तिवारी, डा.शिवाकांत शुक्ल आदि उपस्थित रहे।