देश

national

29 अगस्त को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपम रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 10:30 से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यता धारक अभ्यार्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। आवेदक अपने यूजर आईडी के माध्यम से सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मेला आईडी-8179 पर इच्छुक कंपनी में आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते हैं इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय नहीं होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group