नारायण मौर्य - ब्यूरो चीफ (इंडेविन टाइम्स)
लखनऊ।
समाज कल्याण संस्थान और आदर्श व्यापार मंडल -महिला इकाई के सह तत्वाधान में रविवार को सावन आओ सुघर सुहावनों सांस्कृतिक कार्यक्रम समर्पण वरिष्ठ जन परिसर आदिल नगर में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायिका रश्मि उपाध्याय ने कजरी, नकटा व सावन के गीतों के मधुर गायन से समा बांध दिया। जिसे सुनकर आश्रमवासी झूम उठे तथा नृत्य करने लगे, शीला अग्रवाल ने भजन सुनाए । कार्यक्रम में बुजुर्ग माताओं की खुशी देखने लायक थी। सभी ने तीज क्वीन प्रतियोगिता में बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उनके हाथों पर मेहंदी रचाई गई तथा साथ ही उन्हें हरी चूड़ियां पहनाई गई।
सावन के मौसम की प्रसिद्ध मिठाई अनरसा का स्वाद लेकर परिसर में रहने वाले बुजुर्ग बहुत आनंदित हुए। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका डॉ इंदु सुभाष और आदर्श व्यापार मंडल की महिला इकाई यूपी की अध्यक्षा अनिला अग्रवाल, अंजली मौर्य , वर्तिका दुबे, रितु ठाकुर, ऋचा पांडे आदि उपस्थित रहीं। गवर्मेंट इंटर कॉलेज की सेवानिवृत अध्यापिका सरोज बाला नारायण को तीज क्वीन के ताज से सम्मानित किया गया। मनीषा भारद्वाज को सेकेंड रनर अप तीज क्वीन अवार्ड मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वास्थ्य योग संबंधी जानकारी योगाचार्य राजकुमार ने दी।