० घरेलू हिंसा के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद अमेठी में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जामों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 10 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। बच्चियों के परिजनों को बेबी किट एवम् कन्या जन्मोत्सव सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किया गया और कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने के उद्देश्य बताए गए। इसके साथ-साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,वन स्टाप सेंटर तथा हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 आदि के साथ-साथ दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या ,बाल विवाह के खिलाफ जागरूक भी किया गया ।इस कार्यक्रम में डां संजय कुमार शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ शैलेश कुमार गुप्ता अधीक्षक सामुदायिक, डॉ सुनीता तिवारी , रामकेवल गौतम , अजय कुमार सिंह , वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक गायत्री देवी , काउन्सलर किरन सिंह,स्टाप नर्स स्मिता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।