देश

national

पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक

० जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा एवं संजय सिंह महामंत्री के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक  संघ, जनपद अमेठी के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र एवं अरुण कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व एवं अध्यक्षता मे समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरीगंज, अमेठी में हजारों शिक्षकों अपनी उपस्थिति देकर सरकार से 18 सूत्रीय मांगें। जिसमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, द्वितीय शनिवार अवकाश, उपार्जित /प्रतिकर अवकाश का लाभ, 17140 व 18150 मूलवेतन का लाभ, अत: जनपदीय स्थानान्तरण, पारस्परिक स्थानान्तरण का लाभ पदोन्नति  प्रदान किये जाने, सार्वजनिक अवकाशों के दिन विद्यालय के न खोले जाने, प्र० अ० के पदों की समाप्ति न किये जाने के लाभ, चयन वेतनमान /प्रोन्नत वेतनमान का लाभ, सामूहिक बीमा की धनराशि रु. 10 लाख करने, शिक्षण अवधि का समय माध्यमिक की भाँति करने, विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करने, चतुर्थ श्रेणी / सफाई कर्मचारी / चौकीदार की नियुक्ति करने, सहित अन्य प्रमुख मांगों के अनुक्रम में धरना प्रदर्शन किया गया। 

अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि एक देश में दो विधान का पालन किया जाना लोकहित के विपरीत है। अरुण कुमार सिंह मंत्री ने कहा कि शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों हेतु धरना-प्रदर्शन किया है। सरकार को हम सभी शिक्षकों की मांगों पर विचार करना ही पड़ेगा। शशांक शुक्ल कोषाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि स०अ० का वेतन देकर प्र० अ० का कार्य कराया जाना बिल्कुल गलत है। प्र०अ० का कार्य के समान प्र० प्र० अ ०का वेतन भी दिया जाना चाहिए। समय 4:00 बजे जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने  मुख्यमंत्री  उ० प्र० सरकार लखनऊ के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  संजय तिवारी  के समक्ष प्रस्तुत /प्रेषित किया था । कार्यक्रम का सफल संचालन शशांक शुक्ल ने किया। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह,  वीरेन्द्र कुमार यादव, राजेश तिवारी, राजेश सिंह, रामदेव पाण्डेय, के के पाठक, शरद पाण्डेय,अनिल कुमार यादव,राम ललन द्विवेदी ,अरविंद कुमार यादव, आलोक तिवारी, गंगाधर शुक्ला, के  के कनौजिया, प्रणव, विजय वर्मा ,रामचंद्र सरोज सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group