हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन अमेठी के प्रान्तीय संयुक्त मंत्री / जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ कोषाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में वार्ता की गई । उन्होंने द्रेजरी के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के उत्तरदायित्व एवं व्यस्तता को बताया तो जामो अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय द्वारा शिक्षकों के 1 से 10 के मध्य फीस,लोन क़िस्त आदि दिक्कत से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष के जल्द वेतन भुगतान करने की आग्रह पर कोषाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए जल्द वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया और मालवीय को बुला कर औपचारिकता पूरी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी, जिला संयुक्त मंत्री चन्द्रभान यादव, जिला आय व्यय निरीक्षक अखिलेश मिश्र , रमेश प्रजापति,अरविन्द पाण्डेय, जितेन्द्र शुक्ल, दीपक बरनवाल आदि उपस्थित थे।