देश

national

विधायक राकेश सिंह ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

Sunday, September 10, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज पर अमेठी गौरीगंज रोड पर हनुमान तिराहे के निकट स्टडी प्वाइंट डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन गौरीगंज के विधायक राकेश सिंह ने किया। रविवार को दोपहर 3:15 बजे राकेश सिंह अपनी समर्थकों के साथ स्टडी प्वाइंट डिजिटल लाइब्रेरी गौरीगंज पहुंचे ।जहां पर समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष सुखराम चौधरी द्वारा विधायक राकेश सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद राकेश सिंह ने डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके कुछ समय पश्चात शाहगढ़ के ब्लॉक प्रमुख शिव बहादुर यादव भी अपनी समर्थको के साथ लाइब्रेरी पहुंचे। लाइब्रेरी के संचालक लव कुश यादव द्वारा लोगों को मिष्ठान वितरण कराया गया।इस अवसर पर दीपक यादव, डीके यादव सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group