भदोही।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रविवार को भदोही पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा जी-20 पर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा के पास कमेंट करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। सपा लगातार चुनाव हारी है और आगे भी चुनाव हारेगी।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से लगातार हमारे दो विधायक जीते हैं ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में भदोही सीट हमारे लिए अहम रहेगी। वहीं उन्होंने बीते दिनों हुए घोसी चुनाव को लेकर कहा कि वह सीट सपा की ही थी उन्हीं के पास चली गई। वहां हमारे समाज का जो वोट 45 गांव में था उनमें तीन- चार गांव में भाजपा नेताओं ने हमारा विरोध किया इसलिए वोट नहीं मिला, बाकी 40 गांव से हमारे समाज का 60 से 80 फीसदी वोट दारा सिंह को मिला है। गौरतलब है कि घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा चौहान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सीधे मुकाबले में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने उन्हें शिकस्त दी है।