० टीएससीटी ने अब तक28 करोड़ 26 लाख 8000 से अधिक किया सहयोग
० 123 शिक्षकों के परिजनों को मिली आर्थिक मदद
० टीएससीटी की हलचल से इंश्योरेंस कंपनियां हुई परेशान
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
मृतक शिक्षकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए निर्मित टीचर सेल्फ केयर समिति ने इंश्योरेंस कंपनियों में हलचल मचा दिया है। सरकारी सेवा में कार्यरत शिक्षक इंश्योरेंस छोड़कर टीएससीटी से जुड़ रहे हैं। जिससे इंश्योरेंस कंपनियां परेशान हो गई है।आर्थिक विस्तार के लिए शनिवार को शिक्षको की बैठक संग्रामपुर में संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों प्रतिभाग किया।
अमेठी जनपद के संग्रामपुर में शनिवार को प्रा०वि मिश्रौली माफी संग्रामपुर में शिक्षको की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में संग्रामपुर के समस्त शिक्षकों ने जिला संयोजक अमेठी अंशुमान त्रिपाठी, हरिकेश यादव, शिवाकांत यादव सहसंयोजक ब्लॉक अमेठी ब्लॉक संयोजक संग्रामपुर फारूक अहमद, जिला प्रवक्ता अमेटी अनिल यादव के नेतृत्व में टीएससीटी टीम की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी शिक्षकों को जिलाध्यक्ष अमेठी अंशुमान त्रिपाठी ने टीएससीटी के सभी बिन्दुओं पर विधिवत् विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रेरित किया। संग्रामपुर जनपद अमेठी में सदस्य एवं सहयोग के औसत में सर्वश्रेष्ठ है ।इसके लिए जिला संयोजक द्वारा टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए शत-प्रतिशत शिक्षकों को शामिल करने हेतु जोर दिया। टीएससीटी टीम संग्रामपुर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
बैठक का संचालन हरिबक्श सिंह एवं समापन नन्हे लाल द्वारा किया गया गया। इसके साथी अन्य शिक्षक साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में सविता शुक्ला,रावेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० नागेन्द्र बहादुर सिंह, असल सिंह, अवधेश मिश्र, ज्ञानेन्द्र सिंह, शिवकुमार, ललित पाण्डेय, पवन पाण्डेय, अंबरीश, जीवन लाल, बृजेन्द्र कुमार, सर्वेश,बृजेश शुक्ल, ओम प्रकाश रजक, मनोज यादव, रमेश सिंह, रामपाल यादव, सदानंद, सहित लगभग सैकड़ों शिक्षकों ने टीएससीटी परिवार को सशक्त करने हेतु संकल्प लिया।