देश

national

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हुआ लॉन्च

Tuesday, September 12, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

एप्पल इवेंट 2023 शुरू हो गया है। एप्पल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा। इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। एप्पल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है। इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा। अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे। शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा। आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे। Apple iPhone 15 सीरीज के मॉडल भी लॉन्च करने जा रहा है। इसे "वंडरलस्ट" का नाम दिया गया है।

 iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च फीचर्स 

० एप्पल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है

० कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है

० स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा

० इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा

० कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है

० यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा

० टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत कर दी है

० उन्होंने साफ कर दिया है कि ये इवेंट नए iPhone और वॉच पर बेस्ड होगा

० इसके साथ ही उन्होंने पिछले इवेंट में लॉन्च किए गए मैकबुक और दूसरे मैक प्रोडक्ट्स के साथ ऐपल विजन प्रो पर बातचीत की है

० एप्पल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है

० इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा

० अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे

० शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा. आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे 

० ऐपल ने वॉच में नया फीचर जोड़ा है

० अब एक हाथ से यूज कर पाएंगे वॉच

० आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं

० कंपनी ने इस फीचर को डबल टैप का नाम दिया है

० पांच कलर में उपलब्ध होगी वॉच

दमदार कैमरा और A16 Bionic चिपसेट मिलेगा

ऐपल के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था। नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे। इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है। 

फोन में मिलेगी Type-C पोर्ट

USB टाइप-सी दिया गया. कंपनी ने इस पोर्ट के साथ आखिरकार अपने फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर सकेंगे। 

फोन की कीमत 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान कर दिया है। iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी। वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी। कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group