हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुर में मसाल जुलुस निकाला। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के बंद होने से क्षेत्रीय जनता पूरी तरह से आहत है ।उसे इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले लगभग एक हफ्तों से कांग्रेस नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन , मसाल जुलूस निकालकर , लगातार सरकार को घेरने का प्रयास जारी है ।जिसमें पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण है।दीपक सिंह ने कहा अभी मसाल जलाकर और सत्याग्रह करके सरकार को अस्पताल से हो रही परेशानी को दिखाने का काम कर रहे है ।अगर सरकार नहीं चेती तो साथ-साथ नगाड़ा बजाकर नींद में सो रही अहंकार सरकार को नींद से जगाने का भी काम करेंगे। इस मसाल जुलुस में कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,सदाशिव यादव ब्लॉक प्रमुख शाहगढ, अरुण मिश्रा, राजू पंडित, रेहान, अर्जुन मौर्या,फिरोज आलम, दीपक पांडे सैकड़ो लोग शामिल हुए।