हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
० समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नाम आंखों से दी श्रद्धांजलि
अमेठी।
उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के गौरीगंज व अमेठी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि गई। उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने याद किया।
जनपद अमेठी के गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की उपस्थिति में मु।लायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि गई समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वाराउनकी प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर सी पी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव आज भी मेरे जेहन में जिंदा है ।वह दलित, गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के मसीहा के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। उनके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय है। उनके सामाजिक कार्यो ने लोगों को एक नई दिशा दी है। इसके इसके साथ ही जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
मंगलवार को विधायक महाराजी प्रजापति के जनसंपर्क कार्यालय पर नेता मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक महाराजी प्रजापति के साथ सपा नेताओं ने नेता जी के जीवन दर्शन का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक महाराजी देवी प्रजापति ने कहा कि नेता जी हमारे परिवार को सबसे अधिक स्नेह दिया है वे पूर्व मंत्री जी को अपने पुत्र के समान मानते थे।
प्रोफेसर रूदल यादव ने कहा कि जमीन से जुड़े रहकर राजनीति में आगे बढ़ने और मुख्यमंत्री तथा रक्षामंत्री का पद सुशोभित करने वाले नेता जी डा राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे। समाजवादी आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्होंने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होंने पाखंड और साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली शक्तियों का जीवन भर विरोध किया। शोषित, वंचित समाज को सत्ता की मुख्य धारा में लाने के क्रम में ही सम्मान दिया। जिला पंचायत सदस्य रेनू प्रजापति के प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने कहा कि नेता जी हमारे परिवार के अभिभावक थे। कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान में उन्होंने महान योगदान किया है। इस अवसर पर धर्मराज पाल, बजरंग श्रीवास्तव,राम प्रताप वनवासी, अवधेश यादव, मनोज उर्फ पिंटू यादव,,ओम प्रकाश सिंह,बख्शीश खान, राजेश प्रजापति,हरी लाल, अशोक यादव आदि ने भी नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।