देश

national

पहली पुण्यतिथि पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को किया याद, लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते

सैफई। 

सपा सस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। उनके पैतृक गांव सैफई में नेताजी की समाधि को जहां फूलों से सजाया गया, वहीं एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग नेताजी के प्रति अपने भाव अपने-अपने शब्दों में प्रकट कर रहे हैं।

किसानों, दलितों और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सपा सस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है. उनके पैतृक गांव सैफई में नेताजी की समाधि को जहां फूलों से सजाया गया, वहीं एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग नेताजी के प्रति अपने भाव अपने-अपने शब्दों में प्रकट कर रहे हैं। नेता जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी तादाद में समाजवादी नेता कार्यकर्ता नेताजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। बड़ी तादाद में लोग सैफई में जमा हुए।

इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!’      


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group