देश

national

सार्थक फाउंडेशन- लखनऊ द्वारा स्मार्ट शिक्षा के लिए सार्थक प्रयास

Thursday, November 9, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

ब्यूरो चीफ - इंडेविन टाइम्स 

शाहजहांपुर ।

सार्थक फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा क्रियान्वित एवं वैबटेक कारपोरेशन  प्रदत्त वित्तीय सहयोग से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को "मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक" अभिक्षमता केंद्रित भाषा, गणित, विज्ञान, कला, रंगमंच एवं नैतिकता की शिक्षा से संबंधित समस्त सुविधाएं प्राप्त कराये जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में जनपद शाहजहांपुर के कंपोजिट विद्यालय, बाड़ीगांव में 'Yellow SLATEs' परिसर का उद्घाटन सीडीओ एस०बी०सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर एस०बी०सिंह ने संस्था द्वारा संचालित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही यह उन्नत स्कूल परिसर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया। एस०बी०सिंह ने दोनो संस्थाओं के अध्यक्षों से भविष्य में भी ऐसे प्रयास करते रहने का आह्वान किया।

बीएसए रणवीर सिंह ने संस्था द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था द्वारा विकसित किया गया डिजिटल संसाधनों से परिपूर्ण  "Yellow SLATEs Room" एवं पुस्तकालय को किसी भी निजी विद्यालय से कम नहीं होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा की इन प्रयासों का लाभ सभी बच्चो को अधिकाधिक मिल सके, इसके लिए शिक्षकों को इसी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते रहना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्र ने इसे विकास खंड में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया। 

इससे पहले सार्थक फाउंडेशन की संस्थापक क्षमा हस्तक ने संस्था द्वारा संचालित "Yellow SLATEs", "Yellow Rooms", "SARTHAK GURUKUL" व अन्य प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सार्थक फाउंडेशन शहरी मलिन बस्तियों, गांवों और निर्माणकार्य स्थलों पर बच्चों तक पहुंचता है और शिक्षा और कौशल के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाने का हरसंभव प्रयास करता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group