देश

national

गेट पर ताला लगाकर चली गईं शिक्षिका, कॉलेज में घंटे भर कैद रहीं दिव्‍यांग समेत दो छात्राएं

Thursday, November 9, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ। 

चिनहट के राजकीय गांधी बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर छुट्टी के बाद दो छात्राएं करीब एक घंटे तक भीतर ही कैद रहीं। इनमें एक छात्रा दिव्यांग है। कॉलेज की शिक्षिका बिना जांच-पड़ताल किए गेट पर ताला लगाकर चली गईं। छात्राओं के घर न पहुंचने पर अभिभावक कॉलेज आए तो दोनों गेट के भीतर खड़ा पाया। इस पर अभिभावकों ने डीआईओएस को फोन किया, तब स्कूल का ताला खोलकर दोनों छात्राओं को बाहर निकाला जा सका।

राजकीय गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रितु शुक्ला मैटरनिटी लीव पर हैं। इन दिनों शिक्षिका ममता वर्मा प्रधानाचार्य का काम देख रही हैं। कॉलेज में बुधवार दोपहर छुट्टी के बाद कक्षा नौ की दो छात्राएं देर से बाहर निकलीं। इनमें एक छात्रा दिव्यांग थी, जिसे दूसरी छात्रा बाहर लेकर आई। तब तक शिक्षका ममता वर्मा गेट पर ताला लगाकर घर जा चुकी थीं। गेट पर ताला देखकर दोनों छात्राएं घबरा गईं और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास कोई नहीं था। छुट्टी के काफी देर बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचीं तो उनके अभिभावक ढूंढ़ने निकले।

स्‍कूल पहुंचे अभिभावक दंग रह गए

अभिभावक स्कूल पहुंचे तो दंग रह गए। दोनों छात्राएं कॉलेज के चैनल गेट के अंदर खड़ी थीं। इस पर एक छात्रा के अभिभावक ने डीआईओएस राकेश कुमार को फोन किया। डीआईओएस ने तुरंत छुट्टी पर चल रहीं प्रिंसिपल रितु को जानकारी दी। उनके जरिए सूचना मिलने पर शिक्षिका ममता वर्मा ने स्कूल पहुंचकर गेट खोला, तब दोनों छात्राएं बाहर निकलीं। इस बारे में डीआईओएस 1 राकेश कुमार का कहना है कि इस मामले में अभिभावक से एफआईआर करवाने के लिए कहा गया है। वहीं, डीआईओएस 2 रावेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमिटी बनाई गई है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group