देश

national

'अच्छा भला हमारे लड़के मैच जीत जाते, पनौती ने हरवा दिया' - राहुल गांधी

Tuesday, November 21, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

जालोर (राजस्थान) ।

राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को ठहराया। उन्होंने  चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा।  राहुल ने कहा, ''अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।''

बता दें कि राहुल गांधी  चुनाव प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधा। इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, ''अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया, टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है।''

मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा है। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी "टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती।" 

कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मतलब पनौती मोदी।" राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) 'मूर्खों का सरदार' कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है। 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, 'अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो ।' प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बालोतरा के बायतू में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए। इससे पहले दिन में, गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक और चुनावी रैली को संबोधित किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group