लखनऊ।
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबेधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रामनवमी पर कर्फ्यू लगाती है, लेकिन यूपी में चार करोड़ लोगों की कांवड़ यात्रा निकलती है और तिनका तक नहीं हिलता। भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस रूपी समस्या के सामने आपको कमल रूपी समाधान वाले बटन को दबाकर राजस्थान में भाजपा सरकार बनानी है।
माफिया के आगे घुटने टेक रही सरकार
योगी आदित्नाथ ने रामगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा, राजगढ़ के प्रत्याशी बन्नाराम मीणा, कठुमर से रमेश खिंची व अलवर ग्रामीण विस क्षेत्र से जयराम जाटव की विजय का आह्वान किया। बोले कि माफिया के आगे यह सरकार घुटने टेक चुकी है। भरतपुर की नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेदाम के लिए वोट मांगा। कहा कि पांच वर्ष की वेदना का लोकतंत्र के जरिए बदला लेने का वक्त आ गया है।