देश

national

लखनऊ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट गिरफ्तार

Tuesday, November 21, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश में एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने के मामले में एक साजिशकर्ता को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी वसीउल्लाह के रूप में हुई है। इसके पास से एटीएस ने 2 मोबाइल भी बरामद किए हैं। वहीं, एटीएस की टीम आरोपी वसीउल्लाह को रिमांड पर लेकर इस मामले में अन्य खुलासे भी कर सकती है।

एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के राजाजी पुरम का रहने वाले वसीउल्लाह साइबर अपराध के एक ऑनलाइन ग्रुप का सदस्य था, जिसके चलते यह आईएसआई एजेंट्स और साइबर हैकर्स के संपर्क में आया था। इस अवैध काम में अपनी गोपनीयता को बनाए रखने के लिए वसीउल्लाह क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भी डीलिंग करता था। वसीउल्लाह द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट के इशारे पर शैलेश और अन्य ISI एजेंट्स को उनकी अवैध जासूसी करने के लिए अपने खाते का दुरुपयोग कर रुपये भेजे थे। इसको लेकर वसीउल्लाह को एटीएस मुख्यालय पर लाया गया था।

अपराध कबूल किया

वसीउल्लाह ने एटीएस पूछताछ में बताया कि रुपयों के लालच में आकर वो आईएसआई एजेंट की साजिश में शामिल हो गया था और आईएसआई के कहने पर उसने अपने बैंक खाते का गलत इस्तेमाल करते हुए शैलेश और अन्य आईएसआई एजेंट्स को जासूसी करने के लिए रुपये भेजे थे। वसीउल्लाह के कबूलनामे के बाद उसे धारा- 121ए/120बी भादवि व 13 यू.ए.पी. अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए वसीउल्लाह की रिमांड के लिए अनुरोध किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group